
राज्य स्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप में महासमुंद जिले के रॉयल फइटर्स को मिला ऑल ओवर चेम्पियन का खिताब
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप 2025 जो कि 12 अक्टूबर को पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी फिजिकल एजुकेशन जिम्नेजियम हॉल रायपुर में राजधानी कराटे एकेडमी ,राज्य कराटे संघ यू एस के छत्तीसगढ़ एवं कराटे वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ जिसमें बलौदाबाजार, जांजगीर चाम्पा, सक्ति, बिलासपुर, महासमुंद, गरियाबंद, कोरिया, दुर्ग, कोरबा, राजनांदगांव, रायगढ़, सारंगढ़, कवर्धा, बेमेतरा सहित राजधानी रायपुर जिलों से 400 महिला, पुरुष खिलाड़ी कोच, मैनेजर ने शिरकत किए जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए काता इवेंट एवं कुमिते इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर ऑल ओवर चेम्पियन का











